आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में घमासान मैच जारी है ।लेकिन आस्ट्रेलिया ने हावी होते हुए भारत की हालत पतली कर दी है। भारत का स्कोर 126 रन पर सात विकेट है। 20 ओवर की समाप्ति पर भारत की ओर से केएल राहुल ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ।उन्होंने अर्धशतक लगाया है ।केएल राहुल के बाद में एक-एक करके भारतीय बल्लेबाज आउट होते गए।
Innings Break!
Australian bowlers restrict #TeamIndia to a total of 126/7 in 20 overs.
Scorecard – https://t.co/qKQdie3Ayg #INDvAUS pic.twitter.com/8jVUOFErz5
— BCCI (@BCCI) February 24, 2019
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने 127 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया है । भारत ने पहले खेलते हुए 126 रन बनाए हैं ।ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 127 रन बनाने होंगे ।भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए ।विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोर्टरनाइल ने तीन विकेट लिए। बेहेन्ड्रॉप ने 1 विकेट लिया और जाम्पा ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा था। उसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच में अर्ध शतकीय साझेदारी हुई थी। इस दौरान भारत की स्थिति मजबूत नजर आने लगी थी। लेकिन कुछ अंतराल बाद ही विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट एकाएक गिर गए और भारत की पारी लड़खड़ा गई ।इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला और उन्होंने 29 रन नॉट आउट बनाए इन रनों की मदद से भारत ने 126 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा।