पीवी सिंधु ने मेड इन इंडिया तेजस में भरी उड़ान पीवी सिंधु बैडमिंटन जगत में जाना माना नाम है आज उन्होंने एलहंका एयर बेस पर तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। पीवी सिंधु ने इस उड़ान में को पायलट की भूमिका निभाई है ।उनके साथ फ्रंट सीट पर विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह थे।

इस उड़ान के बाद पीवी सिंधु ने कहा कि “यह एक शानदार अनुभव और शानदार अवसर था ।मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कैप्टन ने मुझे विमान के हर पहलू को अच्छे से दिखाया है। विंग कमांडर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि उन्होंने हाइट और स्पीड के अनुरूप अपने आप को ढाला है।

उन्होंने बताया कि पीवी संधू ने 5 मिनट के लिए खुद भी विमान उड़ाया । इससे पहले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी एवं इंडियन शो के अंदर फाइटर जेट में उड़ान भरी थी । तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।
Shuttler PV Sindhu waves as she is about to take off for a sortie in the indigenous Light Combat Aircraft – Tejas in Bengaluru. #AeroIndia2019 pic.twitter.com/w6G6nx6N2n
— ANI (@ANI) February 23, 2019
तेजस फाइटर जेट ने weapnized फाइटर जेट का दर्जा हासिल किया है ।इसका मतलब है कि तेजस को एयरफोर्स के किसी भी ऑपरेशन में यूज किया जा सकता है।