बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव हैं, और ये चोंकाने वाली जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी है।अमिताभ
उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहाँ पर अभी उनकी तबियत को लेकर कोई अपडेट नहीं मिल पाया है हालांकि उनके ट्वीट से उनके स्वस्थ होने का एक आंकलन मीडिया कर रही है। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में कहा कि “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है।
परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें.”इस चोंकाने वाली खबर के बाद लगातार उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट्स मीडिया जुटाने में लगी है और जल्द ही ये तमाम अपडेट बिग बी के चाहने वालो से साझा किए जाएंगे।
अमिताभ हाल फिलहाल में कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। अमिताभ की आने वाली फिल्मों में कई प्रमुख फिल्में शामिल है जैसे चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan। इन दिनों इस अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे थे इस शो के लिए प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे और जल्द शुरू होने वाले केबीसी के की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं ।
आज यानी शनिवार रात रात 10 बजकर 52 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की और ये भी कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग पिछले 10 दिन में आए हैं, सब अपना टेस्ट जरूर करा लें। अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी सदस्यों और उनके स्टाफ का भी टेस्ट किया गया है जिसके परिणाम प्रतीक्षित हैं।
याद हो तो अमिताभ आखिरी बार फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया । अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं । इस फ़िल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। पूरा देश अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।
If you like us please follow us on below links-
Visit Our Website :- https://www.dhamchik.com
Follow us on facebook:- https://lnkd.in/gNsvNQH
Follow us on YouTube:- https://lnkd.in/gTZZg_N
Follow us on twitter:- https://lnkd.in/gVUWtik
Follow us on Linkdin:- https://lnkd.in/gTktuH8