आपको बता दे की नरेंद्र मोदी अचानक आज सुबह 8.30 बजे लद्दाख पहुंच गए है। उन्होंने 11000 फीट ऊपर स्थित नींमु पोस्ट पर आर्मी, एयरफोर्स, आईटीबीपी से बात की। गलवान के झड़प के 18 दिन बाद मोदी पहली बार लेह के दौरे पर गए। और उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी है।
निमु से चीन की बॉर्डर की दूरी केवल 250 किलोमीटर है। मोदी ने जवानों से बातचीत की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलवान के हमले में घायल हुए सैनिकों से बातचीत करेंगे और उनका हाल पूछेंगे।
मोदी की यह लेह लद्दाख की खबर हमें अचानक आई है। गलवान के हमले के बाद मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बीठाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना को हमने फ्री हैंड दे दिया है। साथ में यह भी कहा था कि हम शांति चाहते हैं। लेकिन अगर हमें कोई उकसाएगा तो हम जवाब देने में भी सक्षम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख के दौर के चलते कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि इंदिरा गांधी लेह गई थी तब पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे। और अब देखते हैं मोदी क्या करेंगे।
If you like us please follow us on below links-
Visit Our Website :- https://www.dhamchik.com
Follow us on facebook:- https://lnkd.in/gNsvNQH
Follow us on YouTube:- https://lnkd.in/gTZZg_N
Follow us on twitter:- https://lnkd.in/gVUWtik
Follow us on Linkdin:- https://lnkd.in/gTktuH8